UPSC सिविल सर्विस 2019 के परिक्षा परिणाम घोषित, बिहार के बेटे ने टॉप कर लहराया जीत का परचम

नई दिल्ली. यूपीएससी(UPSC) सिविल सर्विस परिक्षा 2019 का परिक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। इस परिक्षा में टॉप कर प्रदीप सिंह ने विजय परचम लहराया है। वहीं, इस परिक्षा में दूसरा स्थान जतिन किशओर औऱ तीसरा स्थान प्रतिभा वर्मा ने हासिल किया है।

आपको बता दें, सफल हुए उम्मीदवारों में 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी, 78 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस, 251 उम्मीदवार ओबीसी, 129 एससी और 67 उम्मीदवार एसटी कैटेगरी के शामिल हैं। यूपीएससी ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है। इनमें 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 एससी, 3 एसटी कैटेगरी के हैं।

LIVE TV