यूपी ट्रैफिक पुलिस की बदलेगी ड्रेस, एक दिसंबर से नीले रंग में आएगी नजर

यूपी ट्रैफिक पुलिसलखनऊ। उत्तर प्रदेश की यातायात पुलिस जल्द ही नए रंग में नजर आएगी। आगामी एक दिसंबर से ट्रैफिक पुलिस खाकी वर्दी में नहीं बल्कि अब नीले रंग की ड्रेस में नजर आएंगे। गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस महानिदेशक के साथ हुई बैठक में सभी की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब खाकी पैंट के बजाय फिर से नीली पैंट पहनेंगे।  यह निर्णय आगामी एक दिसम्बर से लागू होगा।

NTPC हादसा: इलाज के दौरान एजीएम की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 42

बता दें तत्कालीन मायावती सरकार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ड्रेस में तब्दीली कर पैंट का रंग सफेद से बदलकर नीला तय किया था। उस समय विपक्षी पार्टियों से इस फैसले का विरोध किया था। उनका आरोप था कि बसपा सरकार के झंडे का रंग नीला है और इससे पुलिसकर्मी करनी पार्टी कार्यकर्ता जैसे दिख रहे है।

मायावती सरकार के सत्ता से जाने के बाद प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बसपा सरकार के फैसले को पलटकर यातायात पुलिसकर्मियों की पतलून का रंग खाकी निर्धारित कर दिया था।

निकाय चुनाव : बदल गया प्लान, अब योगी यहां से शुरू करेंगे अभियान

उत्तरप्रदेश में लगातार रंगों के लेकर राजनिति होती रही है। योगी सरकार ने इन दिनों भी रंगों की राजनीति कर रही है। हाल ही में सरकार ने यूपी सचिवालय को भी भगवा रंग से रंगवा दिया है और यूपी परिवहन बसे चलाई गई जिनका रंग भी भगवा है।

LIVE TV