यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में आए पारदी गैंग के सात बदमाश, सरगना भी शामिल

UP STFलखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इलाहबाद जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपूरी मोड़ के पास से मोगिया (पारदी) गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की फील्ड इकाई इलाहाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान गैंग के सरगना सलमान सिंह, प्रीत कुमार उर्फ पिक्कू, राकेश, बहादुर, मजनू व इंद्रेश और संतोष के रूप में हुई है।

एडीशनल एसपी ने बताया कि खबर मिली थी कि पूर्वी यूपी के इलाहाबाद, चित्रकूट, बांदा, मिर्जापुर, कौशांबी और उसके आसपास के जिलों में डकैती, लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला मोगिया (पारदी) गैंग जनपद में सक्रिय है। इस पर टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी। इस बीच मंगलवार को सूचना मिली कि पारदी गैंग के सदस्य शंकरगढ़ बाजार के कपूरी मोड़ के पास किसी घटना को अंजाम देने आने वाले हैं।

9 चिकित्सा संस्थानों के लिए 11.75 करोड़ रुपये स्वीकृत

उन्होंने बताया कि टीम ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी और कुछ देर में तीन बाइक पर आए सातों सदस्यों को बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से दो 315 बोर के तमंचे, दो कारतूस, तीन मोबाइल फोन, चोरी की बाइक सहित तीन मोटरसाइकिल, 35 हजार 6 सौ रुपये और कई प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं।

पूछताछ पर गैंग के सरगना सलमान सिंह ने बताया कि वे लोग मोंगिया पारदी जाति के हैं और मूलरूप से मध्य प्रदेश के विदिशा जनपद के सिरोंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। लेकिन उनके पूर्वज यूपी के ललितपुर के सिंगेपुर क्षेत्र में आकर बस गए थे। वे लोग अलग-अलग यूपी के बांदा, चित्रकूट, हमीरपूर, महोबा, इलाहाबाद, मिर्जापुर, भदोही, कौशांबी और वाराणसी सहित अन्य जगहों पर स्थान बदल-बदल कर सूनसान जगहों पर टेंट लगाकर रहते हैं। फिर भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशन, बजार, मंडी और बैंको में समूह बना कर रेकी करते हैं और फिर वारदात को अंजाम देते हैं।

खादी की ब्रांडिंग करेगी योगी सरकार, राजधानी में खुलेगा खादी प्लाजा

10 से 12 साल के बच्चों को देते हैं चोरी-लूट की ट्रेनिंग

एडीशनल एसपी ने बताया कि गिरोह चोरी, लूट, छिनौती को अंजाम देने के लिए बकायदा 10 से 12 साल के बच्चों को ट्रेनिंग देता है। गिरोह ने पूछताछ में कई बड़ी लूट की वारदातों को स्वीकार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना शंकरगढ़ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

LIVE TV