UP इन्वेस्टर्स समिट-2018 : मंच से PM मोदी का संबोधन, कहा- सुपर हिट परफॉर्मेंस दे रहे योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट-2018 का आगाज हो चुका है। सुबह करीब 10 पीएम मोदी लखनऊ के अमौसी एयर पोर्ट पहुंचे जहां सीएम योगी, राज्यपाल राम नाईक ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्राधानमंत्री मोदी सीधे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे और  इन्वेस्टर्स समिट-2018 का आगाज किया। वहीं समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे। इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी समेत देश के 5000 बड़े उद्योगपति समेत दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं।

इंवेस्टर्स समिट

पीएम मोदी का संबोधन…

यूपी इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने कहा कि, “काफी समय के बाद यूपी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, पहले की स्थिति काफी खराब थी ये यूपी के लोग जानते हैं। पहले यहां के लोग भय के माहौल में जी रहे थे, इसलिए उद्योगों का आना मुश्किल था। उस माहौल से अब यूपी निकल चुका है, यूपी में बदलाव दिख रहा है। यहां अब वो नींव तैयार हो चुकी है, जिसपर न्यू उत्तर प्रदेश की दीवार तैयार होगी। उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर कोस-कोस पर बदले पानी, चार कोस पर वाणी की कहावत है।

प्रधानमन्त्री ने कहा कि, “भदोही की कालीन तो मलीहाबाद के आम फेमस हैं, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, फिरोजाबाद का कांच चमक दिखाता है, आगरा का पेठा है तो कन्नौज का इत्र भी है। यहां सुबह बनारस तो शाम की अवध है, यहां की राम की लीला है तो कृष्ण की रास भी है, मोदी ने कहा कि यहां IIT कानपुर है बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी भी है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में यूपी का आगे बढ़ना जरूरी है।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अनाज के उत्पादन में, गेहूं के उत्पादन में, गन्ने के उत्पादन में, दूध के उत्पादन में, आलू के उत्पादन में, पूरे देश का नंबर वन स्टेट है। देश में दूसरे नंबर पर सब्जियों और तीसरे नंबर पर फलों का उत्पादन यहीं होता है।

पीएम मोदी बोले कि नंबर 1 और नंबर 2 के बीच कई और चीजों पर भी बात होनी चाहिए। यूपी में देश के ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है। यूपी के लोगों को प्रदेश को संभालने का श्रेय जाता है। योगी सरकार लगातार औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए फैसले कर रही है। अब सिंगल विंडो सिस्टम के तहत उद्योगों को मंजूरी मिल रही है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार ने अपनी इकॉनोमी को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन क्या यूपी सरकार इस लक्ष्य को महाराष्ट्र सरकार से पहले हासिल कर सकती है। योगी सरकार ने अपने सारे वादे पूरे करने की ओर कदम बढ़ा दिया है।

3 साल में 40 लाख रोजगार देंगे योगी…

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समिट में संबोधन के दौरान कहा कि हमारी कोशिश यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी से उभारने की है, पीएम मोदी हमें विकास के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारत को विकास की राह में आगे बढ़ाना है तो रास्ता यूपी से ही होकर जाता है।

सीएम ने कहा कि इस समिट में हमारी मुख्य फोकस एग्रो, डेयरी, फूड प्रोसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े क्षेत्रों पर है। पिछले 11 महीने में कानून का राज स्थापित किया है, प्रदेश में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम किया है। हमारे प्रदेश में से 10 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, लखनऊ में मेट्रो चल रही है। कानपुर-मेरठ में मेट्रो का काम चल रहा है, वहीं गोरखपुर और वाराणसी में भी मेट्रो का काम आगे बढ़ाया जा रहा है।

यूपी सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले तीन साल में 40 लाख रोजगारों का सृजन करना है। इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।

बिड़ला ग्रुप करेगा 25 हजार करोड़ रुपये निवेश…

बिड़ला ग्रुप के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला ने यूपी में 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘यूपी को इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 7वीं रैंक की बधाई। बेहतर पॉवर सप्लाई और लैंड बैंक जैसे बुनियादी सुविधा के विकास से योगी सरकार ने निवेश के लिए बेहतर माहौल किया है। 24 हजार करोड़ का निवेश यहाँ पहले से कर रहे हैं। अगले 5 साल में हम 25 हजार करोड़ का निवेश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि 100 गांवों में हम हेल्थ केअर और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में भी सहयोग करेंगे।

यूपी में अडानी ग्रुप करेगा 35000 करोड़ का निवेश…

गौतम अडानी ने कहा कि हमारा ग्रुप यूपी में वर्ल्ड क्लास फूड पार्क, लोजिस्टिक पार्क खोलेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में हमारा लक्ष्य सोलर पावर स्टेशन खोलने का प्लान है, साथ ही मेट्रो बनाने और यूनिवर्सिटी बनाने में भी निवेश करेंगे। अगले 5 साल में हम यूपी में करीब 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

यह भी पढ़ें : Exclusive : ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ 2018, देखिए… सीएम योगी का सबसे बड़ा इंटरव्यू

मुकेश अंबानी के ऐलान…

वहीँ इससे पहले समिट में देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने अपने संबोधन में कहा कि, देश में उद्योग करने का सुनहरा मौक़ा है। हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उत्तर प्रदेश को ‘न्यू उत्तम प्रदेश’ बनाने में हमें अपना योगदान देने का मौक़ा मिल रहा है। अम्बानी ने कहा कि इस समिट में शामिल होना गर्व की बात है। उन्होंने जिओ का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी कोशिश डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाना है, जियो यूपी में अभी तक 20 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्ट कर चुका है। दिसंबर 2018 तक जियो यूपी के हर गांव में मौजूद होगा।

मुकेश अंबानी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि मैंने आजतक इस तरह किसी कार्यक्रम के लिए राजधानी को सजे हुए नहीं देखा। हम सभी मिलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी को योगी आदित्यनाथ जैसा कर्मयोगी सीएम मिला है, जो विकास में आगे बढ़ेगा। अगर यूपी विकास में आगे बढ़ेगा तो कोई भी ताकत देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है।

यह भी पढ़ें :  लखनऊ आ रहे BJP विधायक लोकेन्द्र सिंह की सड़क हादसे में मौत

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस समिट के दोनों दिनों में देश के तमाम उद्योगपति शिरकत करेंगे। इंवेस्टर्स समिट में कुल 30 सत्रों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री संबोधित करेंगे। इस समिट में जापान, नीदरलैंड व मॉरीशस समेत सात देश कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेंगे।

 

LIVE TV