
लखनऊ। बुधवार सुबह सीतापुर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में बिजनौर के नूरपुर से बीजेपी विधायक लोकेन्द्र सिंह और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। हादसे में घायल ड्राईवर अभी भी गाड़ी में फंसा है। उसे निकालने के लिए गाड़ी को काटने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : PNB घोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने काटा बवाल, कार्यकर्ताओं ने फूंका PM मोदी का पुतला
बता दें कि, बीजेपी विधायक लोकेन्द्र सिंह सीतापुर से लखनऊ आ रहे थे कि तभी उनकी गाड़ी NH-24 के कमलापुर थाना क्षेत्र के ककैयापारा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी दिशा से आ रही एक ट्रक में जा घुसी।
हादसा इतना भयानक था कि विधायक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ हादसे में घायल दो सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार का ड्राइवर अभी भी फंसा हुआ है। वह जिंदा बताया जा रहा है। उसे बाहर निकालने का काम जारी है।
यह भी पढ़ें : आज PM मोदी करेंगे इंवेस्टर्स समिट का आगाज, राजधानी में लगेगा निवेशकों का ‘मेला’
सूचना मिलते ही मौकेपर पुलिस के आला अशिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की सूचना पार्टी ऑफिस और लोकेन्द्र सिंह के परिजनों को दे दी गई है।