Exclusive : ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ 2018, देखिए… सीएम योगी का सबसे बड़ा इंटरव्यू

लखनऊ: राजधानी में पहली बार 21 और 22 फरवरी को यूपी इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। यूपी इन्वेस्टर्स समिट के लिए सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है। इंवेस्टर्स समिट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समिट को सफल बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं।

यूपी इंवेस्टर्स समिट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइव टुडे से बातचीत के दौरान कहा कि, उत्तर प्रदेश संभावनाओं वाला राज्य है। जिसके विकास को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा यूपी इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स को इसलिए ही बुलाया जा रहा है कि वह प्रदेश की इन संभावनाओं को पंख लगा सकें।

उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले सभी निवेशकों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा तो इससे युवाओं को भी लाभ होगा और रोजगार के नए रस्ते खुलेंगे।

प्रदेश में अपराध के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने से पहले अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता था। लेकिन बीजेपी सरकार के सत्ता सँभालने के बाद से प्रदेश में हिंसा, अपहरण के मामले सामने नहीं आये। उन्होंने कहा कि सरकार क्राइम और भ्रष्टाचार को कम करने के मुद्दे को लेकर सत्ता में आई थी और आगे भी इसी दिशा में कार्य किया जायेगा।

LIVE TV