यूपी में गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, इतनी खिड़कियाँ और शीशे पाए गए छतिग्रस्त

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की एक और घटना में, मंगलवार को उत्तर प्रदेश में अज्ञात बदमाशों ने गोरखपुर-लखनऊ सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को निशाना बनाया। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है, जिसमें 550 से कुछ अधिक यात्री सफ़र करते हैं।

खबरों के मुताबिक, पथराव के कारण कोच संख्या सी1, सी3 और एक्जीक्यूटिव कोच की चार खिड़कियों के शीशे टूट गये। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक़ वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना में, मंगलवार को उत्तर प्रदेश में अज्ञात बदमाशों ने गोरखपुर-लखनऊ सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को निशाना बनाया। पिछले दिनों अलग-अलग मार्गों पर कम से कम सात ऐसी पथराव की घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में 5 जुलाई को कर्नाटक के चिक्कमगलरू जिले में कदुर-बिरूर सेक्शन के बीच बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था।

सी5 कोच की सीट नंबर 43 और 44 और ईसी-1 कोच के शौचालय के बाहरी शीशा पथराव के कारन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ। वनडे जैंसी एलिट स्टार की ट्रेनों पर हो रहे हमले चिंता का विषय है। ये कोई पहला मौका नहीं जब ऐसी घटनाए सामने आई हैं। अब देखना ये होगा की प्रशासन ऐसीं वारदातों की रोकथाम के लिए क्या क़दम उठाता है।

LIVE TV