UP Budget 2021 : CM योगी ने कहा- BJP सरकार को UP से कोई भी ताकत हटा सकती

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले अपना अनुपूरक बजट गुरुवार को पेश कर दिया है। सरकार ने गुरुवार 8 हजार 479 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। विधान सभा में अनुपूरक बजट पेश होने के बाद सदन को मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ ने संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा, अनुपूरक बजट और आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अंतरिम बजट एवं लेखानुदान पर मुझे यूपी सरकार के पक्ष को रखने का अवसर देने के लिए मैं आदरणीय अध्यक्ष जी का आभारी हूं। बैठक में भाग लेने के लिए सदन में उपस्थित सभी माननीयों का अभिनंदन करता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश हर योजना में नंबर एक पर हैं। सीएम योगी ने कहा, डॉ. राम मनोहर लोहिया ने कहा था जो भी सरकार गरीब के घर में शौचालय की सुविधा मुहैया कराएगी उस सरकार को आने वाले 25 साल तक कोई भी ताकत हटा नहीं सकती और हमारी सरकार ने ये सुविधा मुहैया कराई हैं।

हमारी सरकार पांचवें वर्ष के उत्तरार्ध में कार्य कर रही है। स्वाभाविक रूप इन पौने पांच वर्षों में प्रदेश की विकास यात्रा क्या रही, कैसे आगे बढ़ी, इस पर सदन व यहां मौजूद मा. सदस्यों को भी चिंतन करने की आवश्यकता है। क्योंकि उनका यह रिपोर्ट कार्ड ही जनता के सामने उनकी विश्वसनीयता को परखने का एक माध्यम भी बनेगा।

सीएम योगी ने कहा, धरती मां प्रत्येक मनुष्य की आवश्यकता तो पूर्ण कर सकती है, लेकिन लोभ की पूर्ति नहीं कर सकती। आर्थिक प्रगति का माप, समाज में ऊपर की सीढ़ी पर पहुंचे व्यक्ति नहीं, बल्कि सबसे नीचे पायदान के व्यक्ति से होगा। इन बातों पर हमारी सरकार ने कार्य किया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के कार्यक्रम के साथ जुड़ने का अवसर रहा हो या फिर प्रदेश के प्रति बेहतर परसेप्शन को लेकर उठाए गए कदम अत्यंत महत्वपूर्ण रहे।

LIVE TV