BOARD EXAM पर दिखा सरकार की सख्ती का असर, 2 दिनों में 5 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षाएंलखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 6 फ़रवरी से शुरू हो चुकी हैं। वहीँ योगी सरकार ने इस बार नकलविहीन परीक्षा कराने के कड़े इंतज़ाम किए हैं। इस सख्ती की वजह से परीक्षा के पहले 2 दिन में ही पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इतना ही नहीं परीक्षा में नक़ल करते हुए 144 से ज़्यादा नकलची भी पकड़े गए हैं। वहीं प्रतापगढ़ जिले में एक छात्र के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें : बुआजी के साथ मिशन-2019 के रण में उतरेंगे अखिलेश, कहा- ‘मेरे अच्छे संबंध हैं’

वहीँ परीक्षा केन्द्रों पर नक़ल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए खुद यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा कड़ी नज़र रख रहे हैं। इसी सिलसिले में दिनेश शर्मा स्वयं हेलीकॉप्टर से कई जिलों के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरिक्षण कर रहे हैं। अभी तक डॉ दिनेश शर्मा जौनपुर, हरदोई और गोंडा जिलों का औचक निरिक्षण कर चुके हैं। इसके अलावा सीसीटीवी और एसटीएफ की मुस्तैदी से भी नक़ल माफियाओं को तगड़ा झटका लगा है। जानकार भी मान रहे हैं कि इस बार नकलविहीन परीक्षा का माहौल बना है।

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा, “परीक्षा के दो दिन बीत चुके हैं। सभी जिलों से उत्साहजनक सूचनाएं आ रही हैं। नक़ल माफिया के हौसले पस्त हैं। एसटीएफ सक्रिय है। नक़ल की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी”।

यह भी पढ़ें : शिवराज को बड़ी राहत, डंपर कांड की पुनरीक्षण याचिका खारिज

नीना श्रीवास्तव ने आंकड़े जारी करते हुए कहा, “पहले दिन दसवीं में 69201 और बारहवीं में 220107 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। यानी पहले दिन कुल 289308 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा। दूसरे दिन दसवीं में 214265 और बारहवीं में 1496 छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरे दिन कुल 215761 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी”।

गौरतलब है 6 फरवरी से शुरू हुए हैं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 66 लाख 37 हजार छात्रों को एडमिट कार्ड जारी हुआ था।

LIVE TV