UP Board Date-Sheet 2021: जाने कब से शुरु हो रही है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपी बोर्ड 2021 का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राज्य में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की ।

दिनेश शर्मा ने घोषणा मे कहा कि उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी। हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई 2021 को खत्म होंगी। जबकि इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 12 मई 2021 तक होंगी।
हालांकि अभी तक पूरी डेटशीट जारी नहीं की गयी है। उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही पूरी डेटशीट जारी करेगा। इसमें बताया जाएगा कि किस विषय की परीक्षा किस तारीख में और किस समय करवाई जाएगी। डेटशीट को UP BOARD की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएंगा।