UP Board 10वीं और 12वीं रिज़ल्ट जारी, 10वीं में 99.53, 12वीं में 97.88 फीसदी छात्रों ने पास की परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी या यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कक्षा दसवीं और बारहवीं दोनों का परिणाम जारी हो गया है। कक्षा 12वीं का परिणाम देखने की लिंक एक्टिव हो गई है। वहीं 10वीं का परिणाम देखने की लिंक 5.30 बजे एक्टिव होगी। 

UP Board 10th,12th Result 2021 Live: UPMSP High school, Intermediate results  at upresults.nic.in, upmsp.edu.in

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यूपी बोर्ड हाई स्कूल के परिणाम में इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 फीसद रहा है।

कक्षा 12वीं के कुल 26,09,501 छात्रों में से 25,54,813 छात्रों ने यूपी बोर्ड 2021 की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस बार यूपी बोर्ड कक्षा बारहवीं का पास प्रतिशत 97.88 फीसद रहा।

उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं के 82,238 स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन दिया गया है। यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट में 62,506 उम्मीदवारों को जनरल प्रमोशन दिया गया है।

यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2021

पंजीकृत कुल छात्र – 29,96,031
उत्तीर्ण हुए कुल छात्र- 29,82,055
कुल लड़कों की संख्या – 16,76,916
कुल लड़कियों की संख्या – 13,19,115
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 99.52
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 99.55

LIVE TV