महेंद्र सिंह के बड़बोले बोल, कहा-चवन्नी के बाद अब यूपी की राजनीति में आई अठन्नी

कोमल

यूपी में विधान सभा चुनाव चल रहा है ऐसे मे प्रदेश की सियासत में कई ऐसे बयान आ रहे हैं, जो राजनीतिक हलचल को बढ़ाने का काम कर रहे हैं । ऐसे मे नेताओ के भी विवादित बयान सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में यूपी सरकार (Yogi Government) के मंत्री महेंद्र सिंह (Mahendra Singh) ने एक बड़ा बयान दिया है । महेंद्र सिंह ने जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) पर निशाना साधते हुए कहा है कि चवन्नी के बाद अब यूपी की राजनीति में अठन्नी आ गई है। इसके साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।

महेंद्र सिंह ने जयंत को टारगेट करते हुए कहा कि, यूपी की राजनीति में पहले चवन्नी थी और अब अठन्नी भी आ गई है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इसका फैसला जयंत खुद करें कि वे चवन्नी हैं या फिर अठन्नी। जयंत चौधरी को अभी कुछ समझ नहीं आ रहा लेकिन उन्हें बाद में इसका एहसास होगा।

अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि, अखिलेश भी कभी पलायन करके आज़मगढ़ जाते हैं। जब आज़मगढ़ की जनता दौड़ाती है तो इधर की तरफ भागते हैं। अखिलेश यादव को कहीं पर शरण नहीं मिल रही है। प्रदेश की योगी सरकार के काम को सब लोग देखे रहै है, ऐसे मे प्रदेश से गुंडे भाग रहे हैं। सही मायने में यूपी से गुंडों का पलायन हो रहा है।

महेन्द्र सिंह ने यूपी में भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार ने कई काम किए हैं, जिससे यहां कि जनता बहुत खुश है। महेन्द्र सिंह ने कहा की दस मार्च के बाद सारे राजनीतिक दलों का दिमाग ठीक हो जाएगा।

LIVE TV