UP Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट ‘पहले मतदान,फिर जलपान’

(कोमल)

UP Election 2022: पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री  ने ट्वीट करके सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। साथ ही पीएम मोदी ने जनता से कोविड नियमों का पालन करने को भी कहा है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री  ने ट्वीट करके सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। साथ ही पीएम मोदी ने जनता से कोविड नियमों का पालन करने को भी कहा है।  पीएम मोदी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”

 

आपको बताते की प्रथम चरण के निर्वाचन में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक और 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

LIVE TV