
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या जो प्रतिदिन 38,000 आने की थी वो अब घटकर 112 रह गई है। कुल सक्रिय मामले 2,461 हैं। आज 36 ज़िलों में एक भी मामले नहीं आए। 37 ज़िलों में सिंगल डिजिट में मामले आए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 3.20 करोड़ वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है। कल भी 4.22 लाख वैक्सीन डोज़ लगाई गई।

नवनीत सहगल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखकर 6,700 पेड्रियाटिक ICU बेड बनाने का लक्ष्य रखा गया था, 6,324 पेड्रियाटिक ICU बेड बन चुके हैं। अस्पतालों के लिए 528 नए ऑक्सीजन प्लांट बनाए जा रहे हैं इनमें 133 प्लांट बनकर तैयार होकर शुरू भी हो गए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘सबका साथ, सबका विकास, मुफ्त वैक्सीन, सबको वैक्सीन’ मूल मंत्र पर ही प्रदेश में टीकाकरण हो रहा है। सबसे पहले कोरोना मुक्त होने वाले और शत प्रतिशत टीका लगवाने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें, जून में एक करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन उस लक्ष्य को पार करते हुए एक करोड़ 30 लाख डोज लगे थे।
इसी के साथ ही प्रदेश में अभी भी आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कोरोना की गाइडलाइन के तहत सोमवार से मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुल जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल के तहत राजस्व न्यायालय, थाना दिवस और तहसील दिवस का भी आयोजन होगा।