
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 258 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में कल 10 लोगों की मृत्यु हुई। वहीं, सक्रिय ममलों की संख्या अब 1,789 हो गई है और रिकवरी दर 98.6 फिसदी है। इसी के साथ ही कल प्रदेश में 2,59,174 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक 5,58,48,583 कोरोना की जांच की गई। पॉजिटिविटी दर 0.04% है। कल राज्य में 7,10,956 वैक्सीन की डोज़ लगाई गई। कल तक 2,98,96,371 लोगों को पहली डोज़ लगाई गई और 53,75,629 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 6 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश बनने जा रहा है। एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की यह नीति हमारे कोरोना प्रबंधन का मूल है। बीते 24 घंटे 2,59,174 कोविड सैम्पल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04% से कम रही। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 98 लाख 48 हजार 583 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए।