
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना के लक्षण वाले 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए निगरानी समिति के माध्यम से मुफ्त दवा वितरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम योगी ने कहा, 19-24 अप्रैल के बीच लखनऊ में कोरोना के प्रतिदिन 6,200 पॉजिटिव मामले आए थे, आज 19 मामले आए हैं। सक्रिय मामले हजारों में पहुंच गए थे आज उनकी संख्या 415 रह गई है। प्रदेश के 19 ज़िलों में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है। 45 ज़िलों में सिंगल डिजिट में मामले आए हैं।
आपको बता दें कि यूपी में सोमवार को कोरोना संक्रमण कुल 339 नए सामने आए हैं। जबकि छह जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं 1,116 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 8,111 हो गई है। वहीं, प्रदेश में रिकवरी दर 98.2 प्रतिशत है।
वहीं इससे पहले प्रदेश में रविवार को 53 लोगों की मौत हुई थी, जो सोमवार को बढ़कर 74 पर पहुंच गई। हालांकि 52 जिलों में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। दम तोड़ने वालों में बरेली में 10, गोरखपुर में 8, मेरठ व भदोही में 7-7, उन्नाव व वाराणसी में 3-3, प्रयागराज में 2 और लखनऊ में एक व्यक्ति शामिल है। अन्य जिलों में कहीं एक तो कहीं दो संक्रमितों की मौत हुई है।