
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश में कोरोना से निपटने के सारे इंतजाम करने के दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। आगरा में ऑक्सीजन की किल्लत है। मरीज ऑक्सीजन के लिए अफसरों के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह एक बेटा अपनी मां की थमती सांसों को बचाने के लिए ऑक्सीजन के लिए अफसरों के सामने गिड़गिड़ा रहा है। लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है।
वीडियो उपाध्याय हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। इसकी आगरा पुलिस ने पुष्टि भी की है। हालांकि, आगरा के पुलिस अधीक्षक नगर ने पूरे वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया है।