UP: भगत सिंह के नाटक की प्रैक्टिस कर रहा बच्चा, हुई फांसी से लटक कर मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कुंवरगांव में 15 अगस्त को भगत सिंह पर नाटक पेश करने की रिहर्सल कर रहे 10 साल के मासूम के गले में फंदा लगने से उसकी मौत हो गई। हैरत की बात यह है कि साथ में खेल रहे दूसरे बच्चों को पता भी नहीं चल सका कि उस बच्चे की मौत आखिर किस वक्त हुई। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

In Madhya Pradesh 12 Years Student Hanged While Playing The Role Of Bhagat  Singh In The Drama, Died - नाटक में भगत सिंह का रोल निभाते हुए 12 साल का  छात्र चढ़ा

दरअसल, ये बच्चे 15 अगस्त के लिए शहीद भगत सिंह पर नाटक मंचन की प्रैक्टिस कर रहे थे, जिसमें शिवम ने जिद करके भगत सिंह का किरदार निभाया। गांव के बच्चे प्राइमरी स्कूल के छात्र हैं, जबकि शिवम अभी स्कूल भी नहीं जाता था लेकिन उसके ज़िद करने पर बच्चों ने उसे खेल में शामिल कर लिया।तभी वह फांसी के फंदे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई । घटना के बाद बच्चे आस पास के लोगों को मदद के लिए बुलाने लगे। मौके पर पहुंचे लोगों ने खेत पर काम कर रहे उसके माता-पिता को बुलाया और फांसी के फंदे से उतारा। इसके बाद परिजनों ने मृत बच्चे का अंतिम संस्कार किया।

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना कुंवर गांव के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था लेकिन परिजनों ने यह तो बताया कि बच्चे की मौत हो गई लेकिन किस तरह से हुई यह जानकारी नहीं दी। लोगों का कहना है कि भगत सिंह पर नाटक की तैयारी करते समय बच्चा स्टूल से गिर पड़ा और फांसी लगने से उसकी मौत हो गई। उनके स्तर से पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV