UP के मंत्री से बहस करने पहुंचे मनीष सिसोदिया, कहा- हर चुनौती है स्वीकार

दिल्ली व यूपी में स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में चर्चा की जानी है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) से बहस करने के लिए आज यानी मंगलवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) लखनऊ पहुंचे हैं।

लखनऊ पहुंचते ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि, “सिद्धार्थनाथ सिंह की चुनौती को स्वीकार करके हम लखनऊ तो आ गए हैं, लेकिन उनकी और यूपी सरकार की ओर से हमें अभी तक न तो समय बताया गया है और न ही स्थान बताया गया है।”

मीडिया से बातचीत के दौरान सिसोदिया ने यूपी सरकार पर चतंज कसते हुए कहा कि जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी तब से BJP सरकार बौखलाई हुई है। वहीं अपने लखनऊ आने के कारण पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ में यूपी के सरकारी स्कूल व अस्पतालों की हालत पर चर्च बहस करने आया हूं।

LIVE TV