छात्र संघ चुनाव का घमासान शुरू, आठ सितम्बर को डाले जाएंगे वोट

कान्ता पाल

नैनीताल। कुमाऊं के सबसे बड़े डीएसबी कैम्पस नैनीताल में 8 सितम्बर छात्र संघ चुनाव होने है। ऐसे में सभी छात्र संगठनो ने अपनी कमर कस चुनाव के मैदान में उतर जम कर प्रचार प्रसार कर रहे है।

छात्र संघ चुनाव

2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद छात्र संगठन एनएसयूआई ने अब तक कोई मैदान में नहीं उतरा है। राजनीति परिपेक्ष के आधार पर डीएसबी कैम्पस नैनीताल अपने में आप मे महत्व रखता है।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस ने दिखाए बीजेपी के खिलाफ कड़े तेवर, फूंका ‘महंगाई’ का पुतला

हर किसी की नजर चुनाव के समय में नैनीताल के डीएसबी कॉलेज में लगी रहती है। अब महज 4 दिन ही बाकी है लेकिन एनएसयूआई के द्धारा कोई भी मैदान में ना उतारना अपने आप में एक सवाल पैदा कर रहा है।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के कारण ही तो कही छात्र भी एनएसयूआई से पल्ला तो नहीं झाड़ रहे है।

जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद ने पहली बार महिला उम्मीदवार पूनम बवाडी को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें:-72 दिनों से अनशन पर बैठे स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद ने एम्स को शरीर दान देने का किया फैसला

छात्र उपाध्यक्ष पद में 3, छात्रा उपाध्क्ष पद में 2, सचिव पद में 2 और सयुंक्त सचिव पद में भी 2 उम्मीदवार मैदान में है।

2019 के चुनावों को लेकर भी सभी राजनैतिक दलों की नजरे नैनीताल केडीएसबी कैम्पस पद टीकी हुई है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV