72 दिनों से अनशन पर बैठे स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद ने एम्स को शरीर दान देने का किया फैसला

रिपोर्ट- पुलकित शुक्ला

हरिद्वार। हरिद्वार के मातृ सदन आश्रम में गंगा रक्षा के लिए कानून बनाए जाने के लिए पिछले 72 दिनों से अनशन पर बैठे स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद ने सरकार की अनदेखी से नाराज होकर अपना शरीर एम्स ऋषिकेश को दान करने का फैसला किया है।

स्वरूपानंद

स्वामी सानंद ने मृत्यु के बाद चिकित्सा अनुसंधान के लिए अपना शरीर दान किया है। पिछले 72 दिनों से आमरण अनशन कर रहे स्वामी सानंद ने सरकार की बेरुखी से निराश होकर यह फैसला किया है।

यह भी पढ़े: पत्नी को धोखा देकर युवक कर रहा था दूसरा निकाह, मौके पर पोल खुलने से मचा बवाल

आपको बता दें कि स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद गंगा रक्षा के लिए कानून बनाए जाने और गंगा पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं को रोकने के लिए अनशन कर रहे हैं उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन उनकी सुध लेने के लिए प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा मातृसदन आश्रम में नहीं पहुंच रहा है।

LIVE TV