केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने नागरिकों से शहरों को साइकिल के अनुकूल बनाने का आग्रह किया
नई दिल्ली| केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को नागरिकों से शहरों को साइकिल के अनुकूल बनाने का आग्रह किया। रिजीजू ने इंडिया गेट पर दिल्ली मोवेलो साइक्लोथोन में मौजूद लोगों से कहा, “मोवेलो साइक्लोथोन के साथ नीति आयोग यह पहला कर रहा है। आइएं हम सब मिलकर बेहतर शहर व एक बेहतर भारत के लिए कदम उठाएं।”
उन्होंने साइक्लोथोन को हरी झंडी दिखाने पर अपनी खुशी जाहिर की और नीति आयोग द्वारा आयोजित साइक्लोथोन में शामिल हुए। उन्होंने हीरो साइकिल को उनके समर्थन व उत्साही प्रतिभागियों का आभार जताया।
नीति आयोग ने साइकिलिंग को बढ़ावा देने व लोगों में इसके प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इसका आयोजन किया है।
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अमिताभ कांत ने ट्वीट कर कहा, “साइकिलिंग के जरिए एक स्वस्थ जीवन बनाए रख प्रदूषण कम किया जा सकता है। भारतीय शहरों के लिए साइकिलिंग लेन जरूरी हैं।”
उन्होंने कहा कि रिजिजू सबसे फिट मंत्रियों में से एक हैं।
यह भी पढ़े: आतंक पर इमरान की नरमी से नाराज अमेरिका ने किया कुछ ऐसा कि उड़ गये पाकिस्तान के होश
उन्होंने कहा, “साइकिलिंग भारत का भविष्य हैं और मैं आज मोवेलो साइक्लोथोन में इस तरह की भीड़ देखकर खुश हूं।”
मोवेलो साइक्लोथोन में बच्चे, बुजर्ग व कई क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में जुटे थे।