यूपी सरकार अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना के तहत, खाली पड़े छोटे मकानों को देगी किराए पर

प्रदेश सरकार अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स योजना के तहत कई योजनाओं में वर्षों से खाली पड़े छोटे मकानों को किराए पर देगी। योजना का लाभ गरीब और अल्प आय वर्ग के लोगों को मिलेगा। दरअसल, सभी शहरों में छोटे-मोटे काम करने वाले खासकर फैक्ट्रियों के मजदूरों, छात्रों या फिर दूसरे जिलों से कुछ महीनों के लिए आकर काम करने वालों के लिए आवास की सबसे बड़ी समस्या रहती है। ऐसे लोग होटल या अन्य आवासीय ठिकानों को किराए पर लेने में असमर्थ होते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत यह योजना शुरू की गई थी। इसके तहत पहले नए मकान बनवाकर देना था, लेकिन जमीनों की कमी और विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े मकानों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 

निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा ने सभी निकायों को पत्र भेजकर विभिन्न योजनाओं के खाली पड़े मकानों का ब्योरा मांगा है। इसमें कहा गया है कि इन मकानों को पुन: संयोजन (रिट्रोफिट) कराते हुए 25 साल के लिए स्थानीय स्तर पर तय किराये पर दिया जाएगा। प्राइम लोकेशन वाले मकानों का किराया अधिक, जबकि दूर-दराज वाले क्षेत्रों का किराया कम होगा। इनमें यूपी वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। पुलिस सत्यापन के बाद अन्य प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

योजना            खाली मकान
कांशीराम आवास योजना    10520
आश्रय आवास योजना        7117
बीएसयूपी            933
आईएचएसडीपी        6143

LIVE TV