UN से भारत को बड़ा झटका, सैनिकों को घटिया सामान देने का आरोप

भारत कोनईदिल्ली। युनाइटेड नेशन (UN) ने भारत को दिया बड़ा झटका। यूएन की तरफ से भारत को दिये जाने वाले 338 करोड़ के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। यूएन की तरफ से आरोप लगाया गया है कि भारत ने जवानों को घटिया सामान दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नवाज शरीफ की गर्दन लाओ एक करोड़ ले जाओ

यूएन की तरफ से यह बात उन जवानों के लिए की गई है जो इस वक्त कांगो और सुडान में शांति बहाल करने के मिशन पर भेजे गए हैं। खबरों के मुताबिक यूएन ने 50.45 मिलियन डॉलर का फंड रोक लिया है। बताया जा रहा है कि यूएन ने कहा कि सेना को भेजे गए हथियार और बाकी सामान उस दर्जे के नहीं थे जैसा कि उन्हें होना चाहिए था। यूएन ने भारत को बताया कि सेना को भेजा गया कोई भी सामान समझौता ज्ञापन (MoU) के हिसाब से नहीं था। यूएन ने हथियारों को बेकार और किसी काम के लायक नहीं  बताया था। साल 2013 में यूएन की जनरल एसेंबली की तरफ से कहा गया था कि अगर सैनिक ठीक सामान के साथ मिशन पर नहीं होगा तो वह शांति बहाली का काम कैसे कर पाएगा।

यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म… अब भारतीय सेना ने शुरू किया हमला, पहले वार में 10 हलाल

बता दें कि इस साल के अगस्त तक भारत के 2,300 जवान सुडान के मिशन पर हैं और 3,400 जवान कांगो के मिशन पर। भारत के लिए यह एक बड़ा झटका है। खासतौर पर इस समय जब भारत आतंकवाद से बुरी तरह से जूंझ रहा है।

 

 

LIVE TV