UGC के अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट आज(28 अगस्त 2020) यूजीसी के 6 जुलाई को जारी किए गए सर्कुलर और अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के एग्ज़ाम को रद्द किए जाने की याचिकाओं को लेकर फैसला सुना सकता है। आपको बता दें, संपूर्ण देश के विश्वविघालयों में यूजी और पीजी कोर्सेस के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा 30 सितंबर 2020 तक पूरी कराने को लेकर सर्कुलर जारी किया गया था।

लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते इन परिक्षाओं का विरोध किया जा रहा है। यूजीसी द्वारा जारी सर्कुलर को लेकर देश भर के अलग-अलग संस्थानों के 31 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। दायर की गई इस याचिका में अंतिम वर्ष के एग्ज़ाम को रद्द करने की मांग की थी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स का रिज्ल्ट आंतरिक  मूल्यांकन या फिर पिछले प्रदर्शन के आधार पर तय करने की मांग की गई थी। बता दें, अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के मुद्दे पर 18 अगस्त 2020 को ही सुनवाई पूरी कर के फैसला सुरक्षित कर लिया गया था।

LIVE TV