
नई दिल्ली। देशभर में100 स्मार्ट सिटी बनाने की भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को बढ़ावा देने के मकसद से अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-बर्कले (यूसी बर्कले) और वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी क्वांटेला ने गुरुवार को यहां अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत वे भारत में स्मार्ट सिटी एक्सीलेटर व इनावेशन सेंटर बनाने जा रहे हैं।
यूसी बर्कले इनोवेशन एक्सेलेरेशन ग्रुप के प्रबंध निदेशक मार्क सिएल्रे ने कहा, “क्वांटेला के साथ साझेदारी में यूसी बर्कले भारत में स्मार्ट सिटीज की परियोजना को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें यह घोषणा करने में काफी प्रसन्नता हो रही है कि इंटरनेशनल डेवलेपमेंट यूसी बर्कले इनोवेशन एक्सेलेरेशन ग्रुप के निदेशक मानवसुबोध भारत की इस पहल का नेतृत्व करेंगे।”
यह भी पढ़ें:- अकाली दल की विस्थापित अफगान सिखों, हिंदुओं के लिए नागरिकता की मांग
क्वांटेला के संस्थापक और सीईओ श्रीधर गडी ने कहा, “हम नवाचारी कार्य के लिए बर्कले के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं। हमारा लक्ष्य बढ़ती शहरी चुनौतियों को नियंत्रित करने के लिए समाधान प्रस्तुत कर एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जिसमें स्टार्टअप को चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाएगा।”
इस मौके पर इनवेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ दीपक बागला ने कहा, “100 से अधिक स्मार्ट सिटी विकसित करने के लिए भारत सरकार की पहल दुनिया में अभूतपूर्व है और इसमें स्टार्टअप के लिए काम करने का काफी अवसर है। यूसी बर्कले, क्वांटेला और इनवेस्ट इंडिया के बीच अद्वितीय साझेदारी भारतीय स्टार्टअप के लिए सहायक सिद्ध होगी।
यह भी पढ़ें:-मुजफ्फरपुर आश्रय गृह पीड़िताओं की पहचान उजागर नहीं करें : सुप्रीम कोर्ट
श्रीधर ने कहा कि अब तक 11 स्टार्टअप को बर्कले-क्वांटेला के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा, “हम स्टार्टअप कंपनियों का मार्गदर्शन कर शहरीकरण की बढ़ती जरूरतों की पूर्ति में उनको सहायक बनने को प्रोत्साहित करेंगे।”
उन्होंने कहा, “स्मार्ट सिटी में बिजली, पानी, यातायात, कचरा प्रबंधन जैसे कई बुनियादी जरूरतों की पूर्ति में तकनीकी का उपयोग सहायक होगा। साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार के भी अवसर सृजित होंगे।”
देखें वीडियो:-