हत्या के आरोप में मौत की सजा पाए केरल के दो लोगों को UAE में दी गई फांसी

हत्या के आरोप में मौत की सजा पाए दो भारतीयों को यूएई में फांसी दी गई: सरकार

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि यूएई में अलग-अलग हत्या के मामलों में दोषी ठहराए गए और मौत की सजा पाए दो भारतीय नागरिकों को फांसी दे दी गई है। उनकी पहचान केरल के मुहम्मद रिनाश अरंगीलोट्टू और मुरलीधरन पेरुमथट्टा वलाप्पिल के रूप में हुई है।

LIVE TV