बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की दो पुलिया धंसीं, चार जगह और आईं दरारें

उत्तर प्रदेश को पिछले दिनों नए एक्सप्रेस-वे की सौगात मिली थी,इटावा से चित्रकूट तक 294 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।इस उद्घाटन के महज 5 दिन बाद हुई बारिश ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कलई खोल दी है…. जालौन में सड़क धंस गई तो इटावा में सड़क में दरार पड़ गई है।

LIVE TV