Congress और Twitter के बीच दंगल, प्रियंका ने प्रोफाइल पर लगाई राहुल की तस्वीर, श्रीनिवास ने बदला नाम

ट्विटर और कांग्रेस के बीच दंगल देखने को मिल रहा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल लॉक किए जाने के विरोध में आज यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने Twitter पर नाम बदलकर राहुल गांधी कर दिया। साथ ही प्रोफाइल फोटो में राहुल गांधी की तस्वीर लगा ली। वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रोफाइल फोटो बदलकर राहुल गांधी की तस्वीर लगा ली। इन दो नेताओं के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी ट्विटर की कार्रवाई के विरोध में राहुल गांधी की तस्वीर लगाई है और नाम बदला है।

Priyanka Gandhi changes Twitter DP to Rahul Gandhi after brother locked out  of account - India News

प्रियंका गांधी ने कहा कि ट्विटर कांग्रेस नेताओं के अकाउंट को लॉक करने के लिए मोदी सरकार की नीति का इस्तेमाल कर रहा या अपनी नीति का? एससी आयोग के अकाउंट को क्यों नहीं लॉक किया गया? जबकि उस हैंडल से भी हमारे नेताओं से पहले वही तस्वीर साझा की गई थी। प्रियंका ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं के अकाउंट को लॉक करके ट्विटर देश में लोकतंत्र को कुचलने में बीजेपी का साथ दे रहा है।

यह भी पढ़ें-Twitter की बड़ी कार्रवाई , राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस का ऑफिश्यल अकाउंट लॉक, जानें वजह

श्रीनिवास ने ट्वीट कर कहा, तुम कितने Twitter Account रोकोगे? हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज़ बनकर तुमसे तीखे सवाल पूछेगा। आइये मिलकर इस जन-आंदोलन का हिस्सा बनते हैं। उन्होंने कहा, ”अमेरीका में ट्विटर ने ‘नफरत फैलने से रोकने’ के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प का अकाउंट बंद किया, भारत में ट्विटर ने सरकार के दवाब में विपक्ष की सबसे बड़ी आवाज़ राहुल गांधी एवं अन्य अकाउंट पर इसलिए पाबंदी लगायी क्योंकि वो ‘नफरत-अन्याय के खिलाफ’ आवाज़ उठा रहे थे।

LIVE TV