नई दिल्ली| हाल ही में ट्विटर ने अपने एप का लाइट वर्जन ‘ट्विटर लाइट’ के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ट्विटर का लाइट वर्जन यूजर्स को कमजोर नेटवर्क में भी बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। ट्विटर लाइट को 2G और 3G नेटवर्क को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसका इस्तेमाल देश के कई इलाकों में अभी भी किया जाता है।
ट्विटर लाइट का इंस्टालेशन साइज 3MB है. ये डेटा और स्पेस दोनों बचाता है और कमजोर नेटवर्क में भी तेजी से लोड हो जाता है।
यह भी पढ़ें: होंडा की नई CR-V लांच को तैयार, बेहतर खूबियों के साथ अक्टूबर में आ सकती है बाजार में
ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी की प्रमुख महिमा चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘ट्विटर हमारे यूजर्स की अभिव्यक्ति में मूल्य जोड़ने के लिए तत्पर है, जिससे वे अपने अनुभवों और विचारों को अधिक सार्थक और आकर्षक तरीके से साझा कर सकते हैं।’ ट्विटर लाइट गूगल प्ले स्टोर पर अब 45 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है।
साथ ही आपको बता दें अगर आप केरल में हैं और बाढ़ में फंसे हुए हैं तो ट्विटर आपको फर्जी खबरों से सचेत कर सकता है। संचार सेवाएं बंद होने और इंटरनेट की कनेक्टिविटी खराब रहने की सूरत में डेटा फ्रेंडली ट्विटर लाइट आपको सरकारी एजेंसियों, राहत पहुंचाने वाले संगठनों, मीडिया और रक्षक दलों से आसानी से संपर्क साधने मदद कर सकता है।