होंडा की नई CR-V लांच को तैयार, बेहतर खूबियों के साथ अक्टूबर में आ सकती है बाजार में

नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी नई 7-सीटर कार लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी नई 7-सीटर CR-V को भारत में अक्टूबर महीने में लॉन्च करने जा रही है। गौरतलब हो ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान होंडा ने कहा था कि वह अपनी नई CR-V को वित्त वर्ष 2018-19 में लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा।

लेटेस्ट जनरेशन CR-V अपने पुराने मॉडल से बड़ी और चौड़ी होगी। इसमें कंपनी ने बड़ी फैमिली के लिए तीसरी पंक्ति भी शामिल की है। इस कार में एक खास बात यह कि CR-V को पहली बार भारत में डीजल इंजन में उतारा जाएगा। डीजल मिल में कंपनी 1.6 लीटर यूनिट देगी, जो कि होंडा की अर्थ ड्रीम्स इंजन फैमिली से होगा।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी लांच करेगी सुजुकी जिम्नी, महिंद्रा की थार को मिलेगी कड़ी टक्कर

यह इंजन 120bhp की पावर और 300nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडलशिफ्टर्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा कार में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी दिया जाएगा।

दूसरे इंजन ऑप्शन की बात करें तो होंडा 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी देता जो CVT ट्रांसमिशन से लैस होगा। यह इंजन 154bhp की पावर और 189nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें हुंडई टूसों में लगा 2.0 लीटर इंजन 155hp की पावर और 192nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन केवल ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ मिलेगा।

LIVE TV