
(दिव्यांशु सिंह यादव)
ट्विटर अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है। इस फीचर से यूजर्स ट्विटर पर लंबे आर्टिकल लिख सकेंगे। इस फीचर को रिवर्स इंजीनियर जेन मांचुंग वोंग ने स्पॉट किया है। वहीं, ट्विटर के एक प्रवक्ता ने सी-नेट को बताया है कि कंपनी हमेशा लोगों के लिये नये रास्ते उपलब्ध कराने में विश्वास रखती है और लगातार इस दिशा में काम कर रही है।
हालांकि, ट्विटर प्रवक्ता ने ट्विटर आर्टिकल फीचर के बारे में कुछ नहीं बताया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर आम यूजर्स को मिलेगा या फिर पेड ब्लू टिक मैंबर्स को ही मिलेगा वोंग ने ट्विटर आर्टिकल का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। परंतु, उन्होंने इस नये फीचर के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है। इस नये फीचर में यूजर्स के इंटरेक्ट करने के तरीकों को पूरी तरह बदलने की क्षमता है।
ट्विटर के कंपीटिटर फेसबुक और रेडिट अपने यूजर्स को लंबी पोस्ट और कमेंट लिखने की सुविधा देते है। ट्विटर कम शब्दों में यूजर्स को अपने भावनायें व्यक्त करने की सुविधा देकर खूब प्रसिद्ध है। शुरुआत में ट्विटर सिर्फ 140 कैरेक्टर लिखने की ही इजाजत देता था, जिसे 2017 में बढ़ाकर 280 कैरेक्टर कर दिया गया था।
वहीं, ट्विटर अभी एक और फीचर फ्लोक्स पर भी काम कर रहा है। यह इंस्टाग्राम के क्लोज फ्रेंड्स फीचर जैसा ही है। यह फीचर यूजर को क्लोज सर्कल बनाने की सुविधा देगा। क्लोज सर्किल में शामिल फ्रैंड्स ही ट्वीट देख सकेंगे। यह यूजर्स के लिये काफी लाभदायक फीचर होंगा, क्योंकि फिलहाल ट्विटर बाय डिफाल्ट प्रोफाइल को पब्लिक ही रखता है, जिससे कोई भी किसी भी यूजर के ट्वीट पर कमेंट कर सकता है और उसे रिट्वीट कर सकता है। हालांकि, प्रोफाइल को प्राइवेट रखने का ऑप्शन ट्विटर पहले से देता था, पर अब और भी नए फीचर देनी की तैयारी है।