टीवी शो होस्ट करेंगी सिंगर अकासा सिंह

मुबई. बॉलीवुड में ‘खींच मेरी फोटो’ और ‘ठग रांझा’ जैसे लोकप्रिय गीत गाने वाली गायिका अकासा सिंह एमटीवी बीट्स के सीक्रेट साइड शो के जरिए टेलीविजन प्रस्तोता के रूप में डेब्यू कर रही हैं। अकासा ने कहा कि उन्हें लोगों से बात करनी बहुत पसंद है।

akasa-singh

अकासा ने एक बयान में कहा, “मुझे हमेशा से लोगों से बात करनी (उनसे सवाल पूछना) बहुत पसंद है और मेजबानी इसका अधिकार दे देती है। ‘सीक्रेट साइड’ शो बहुत मजेदार होगा, क्योंकि मैं लोकप्रिय कलाकारों के बारे में रहस्य प्रकट करूंगी जो आपको विकिपीडिया पर भी नहीं मिलेंगे।”

akasa-singh

यह शो प्रसिद्ध बॉलीवुड संगीतकारों के अनदेखे-अनछुए रहस्यों को खोलता। यहां संगीतकार खाना पकाने, क्रिकेट खेलने, बेली नृत्य और भी बहुत करते हुए देखे जाएंगे।

ये भी पढ़ें:-इन घरेलू उपायों से इनर थाई के कालेपन को इस तरह करें दूर

LIVE TV