इन घरेलू उपायों से इनर थाई के कालेपन को इस तरह करें दूर

इनर थाई का काला होना लड़कियों की एक आम समस्या है। स्किन पर पसीना आना, केमिकल युक्त हानिकारक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से इनर थाई काली हो जाती है। कभी-कभी हार्मोन के बिगड़ने से भी शरीर में तरह-तरह के बदलाव होते हैं। इसी कारण से भी थाई काली हो जाती है। आज हम आपको इस समस्या से निपटने की वजह बताने जा रहे हैं।

इनर थाई

नींबू-

नींबू को त्वचा के संबंधित हर बीमारी की दवा माना जाता है। नींबू में शरीर के कालेपर को दूर करने की क्षमता होती है। इसके लिए नींबू में शहद मिलाकर इनर थाई कि त्वचा पर 30 मिनट तक लगाकर रखें और फिर हल्के गर्म पानी से त्वचा को धो लें।

यह भी पढ़ें: … तो इसलिए बच्चें अपने मुंह में डालते हैं अंगुली

योगर्ट- 
योगर्ट में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो कि इनर थाई के कालेपन को दूर करने में मदद करता है। इनर थाई पर योगर्ट लगाकर 20 मिनट तक रख लें और फिर हल्के गर्म पानी से त्वचा को धो लें।

नारियल का तेल- 
नारियल के तेल में मॉइश्चर के गुण होते हैं। जो शरीर से हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह इनर थाई को खूबसूरकत बनाने में भी मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 3 चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच नींबू का रस डालकर मिलाएं और त्वचा पर मालिश करें।

यह भी पढ़ें: ज्यादा ठंड लगने से हो सकती है, शरीर के तापमान से जुड़ी यह बीमारी

ओटमील- 
ओटमील में एक्सफोलिएट गुण होते हैं जो कि मृत कोशिकाओं को साफ करने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में ओटमील, टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और इनर थाई की त्वचा पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। सप्ताह में 3-4 बार ऐसा करने से फायदा होता है।

 

LIVE TV