उड़ने को तैयार सुलु, रिलीज हुआ फिल्म का नया पोस्टर
मुंबई। विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। यह फिल्म का चौथा पोस्टर है। चौथे पोस्टर में भी विद्या ही नजर आई हैं। इससे पहले फिल्म के तीन पोस्टर सामने आ चुके हैं। अबतक के सभी पोस्टर्स में केवल विद्या का ही जलवा रहा है।
फिल्म के नए पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का तीसरा पोस्टर भी लॉन्च हुआ था। बता दें, फिल्म के सबसे पहले पोस्टर में विद्या का चेहरा नहीं नजर आया था। पहले पोस्टर में विद्या के हाथों में ढेर सारे गिफ्ट हैम्पर दिखे थे, जिनसे उनका चेहरा ढका हुआ था।
यह भी पढ़ें: स्पेशल ट्रेनिंग के बाद बदला अर्जुन का लुक, पहली बार नजर आए इस अंदाज
वहीं दूसरे पोस्टर में विद्या एका लुक रिवील हुआ था और तीसरे पोस्टर में विद्या मुंह में चम्मच दबाए दिखी थीं जिसपर नींबू रखा हुआ था मानों वह किसी दौड़ का हिस्सा हों। अब फिल्म का चौथा पोस्टर आ गया है। इसमें विद्या के एक हाथ में सब्जी का झोला, दूसरे हाथ में हैंडबैग और ढेर सारे गुब्बारे हैं। उनका एक पैर हवा में है और दूसरा जमीन पर।
यह भी पढ़ें: #bigboss11: घर के ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट, पूजा ने किया प्यार का इजहार!
पोस्टर्स के अलावा अबतक फिल्म के दो गाने ‘बन जा मेरी रानी’ और ‘हवा 2.0’ आ चुके हैं। दोनों ही गानों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गानों के अलावा फिल्म का ट्रेलर और टीजर बहुत पसंद किया गया है। सुरेश त्रिवेणी द्वारा डायरेक्ट यह 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
Here’s the new poster of the forthcoming slice-of-life film #TumhariSulu… 17 Nov 2017 release. pic.twitter.com/wPJSKZVSPE
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 31, 2017