स्पेशल ट्रेनिंग के बाद बदला अर्जुन का लुक, पहली बार नजर आए इस अंदाज
मुंबई: यशराज बैनर की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ का फर्स्ट लुक जारी हुआ है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर एक 30 साल के तेज तर्रार पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट परिणिति चोपड़ा को लिया गया है. इस से पहले ये दोनों फिल्म इश्कजादे में एक साथ काम कर चुके हैं.
उन्होंने इस फिल्म के लिए चेहरे पर मूंछे रखी हैं और बाल छोटे कराए हैं. अर्जुन इस फिल्म में सतिंदर दहिया का रोल कर रहे हैं. जिसे एक प्रमोशन की इच्छा होती है ताकि वह कानूनी एंजेसी में ज्यादा जिम्मेदार तरीके से अपना रोल निभा सके. इसके लिए वह स्पेशल ट्रेनिंग का हिस्सा बनता है.
बताया जाता है कि अर्जुन ने इस फिल्म में अपने रोल के साथ न्याय करने के लिए गहरी रिसर्च की है. इस दौरान अर्जुन ने दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग जगहों पर जाकर मिलिट्री और पैरा मिलिट्री ट्रेनिंग में हिस्सा लिया उसके बाद मिलिट्री वालों के घर जाकर कई घंटों तक उनसे बातचीत की.
यह भी पढ़ें : #bigboss11: घर के ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट, पूजा ने किया प्यार का इजहार!
इस हेक्टिक ट्रेनिंग की वजह से अर्जुन को हेल्थ प्रॉब्लम भी हुई लेकिन इसके बावजूद किरदार में ढलने के लिए अर्जुन कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रेनिंग के बाद मैं पुलिसवालों के बलिदान को समझ पाया हूं. वे लोग देश के लिए अपनी चिंता नहीं करते और हमेशा देश की सेवा में अग्रसर रहते हैं.
10th film 1 truth…Change is the only constant !!! Can’t wait to begin filming this one #sandeepaurpinkyfaraar @yrf @SAPFTheFilm pic.twitter.com/SjZJw9f8Nu
— Arjun Kapoor (@arjunk26) October 31, 2017