हर कॉम्बिनेशन की स्किन के लिए ट्राई करें यह फेस पैक
लड़कियों की समस्या एक हो तो बात भी है। उनकी समस्याएं तो खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है। कभी त्वचा की समस्या तो कभी बालों की समस्या। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको एक फेस पैक बनाना बता रहे हैं। जिसके इस्तेमाल के बाद आपका चेहरा एकदम से निखर जाएगा।
अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग-अलग फेस पैक का इस्तेमाल किया जाता है। किसी की त्वचा ऑयली है तो उसके लिए अलग तरह का फेस पैक होता है। अगर आप कोई भी फेस पैक अपनी स्किन पर लगाते हैं तो आपको ऐसा करना नुकसानदायक भी हो सकता है। एक बेसन ही ऐसा है जिसका इस्तेमाल किसी भी तरह की त्वचा के लिए किया जा सकता है।
कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए
अगर आपकी स्किन कॉम्बिनेशन वाली है तो आप को अंडे से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। अंडे में मौजूद एंजाइम त्वचा के रोमछिद्रों को टाइट रखते हैं साथ ही कोशिकाएं को दोबारा बनाने में मदद करते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको बस चाहिए 1 अंडे का सफेद हिस्से को फैंटकर डालें और उसमें बेसन 2 चम्मच डालें। आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को 10-15 मिनट तक त्वचा पर लगा कर रखें। बाद में पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: पंजाब जाकर भी यहां नहीं गए तो छूट जाएगा सबकुछ
शुष्क त्वचा के लिए
केले में उच्च मात्रा में फैट होते हैं जो त्वचा को पोषण के साथ मॉइश्चर प्रदान करता है। इसके साथ ही यह कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाकर दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 3-4 केले को मैश करके उसमें 2 चम्मच बेसन और गुलाब जल या दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
तैलीय त्वचा के लिए
जिस किसी की त्वचा तैलीय हो उसके लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना काफी जरूरी है। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। इसके लिए आपको बस 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच बेसन और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट को बस 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं। बाद में अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: इस रक्षाबंधन भाई का मुंह मीठा करें इस स्पेशल डिश के साथ
हर प्रकार की त्वचा के लिए
दही में हर त्वचा को पोषण प्रदान करने वाले पोषक तत्व पाए जाते हैं। दही में नेचुरल ऑयल और एंजाइम होते हैं। इतना ही नहीं दही में लैक्टिक एसिड भी पाया जाता है। जिस कारण वह तरह की स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको बेसन में 1-2 चम्मच दही मिलाकर फेस पैक बनाकर तैयार कर लेगा है। 15 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद चेहरे को पानी से धो लें।