व्हाइट हाउस में ‘सफाई अभियान’ शुरू! आवाज उठाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे ट्रंप  

वॉशिंगटन। किम जोंग से मुलाक़ात के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर (एनएसए) में बड़ा बदलाव करने का मन बना रहे हैं। ताकि सब कुछ उनके पक्ष में रहे। खबर है कि एनएसए एचआर मैकमास्टर को उनके पद से हटाने की प्लानिंग चल रही है। वजह है हाल ही में हुआ विवाद। बता दें मैकमास्टर ने कुछ दिन पहले कहा था कि सबूतों को देखा जाए तो चुनाव में रूस के दखल से इनकार नहीं किया जा सकता। इस बात पर आग-बबूला हुए ट्रंप ने ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी।

मोदी सरकार के खिलाफ आग उगलने वाले ‘आकाओं’ की बोलती बंद कर देगी ये रिपोर्ट

नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर

उन्होंने लिखा था, “जनरल मैकमास्टर ये बताना भूल गए कि 2016 के चुनाव में रूस का ना तो कोई असर था ना ही उन्होंने नतीजों में कोई बदलाव किया। जो भी मिलीभगत थी वो रूस और डेमोक्रेट्स के बीच थी। उन्हें यूरेनियम, भाषण, हिलेरी के ईमेल लीक्स और पोडेस्टा कंपनी के बारे में याद रखना चाहिए।”

खबरों के मुताबिक, ट्रंप अब मैकमास्टर को हटाने को लेकर पूरी तरह सहज हैं। मैकमास्टर आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल रह चुके हैं और ट्रंप उन्हें हटाने का ऐलान करने से पहले थोड़ा समय लेना चाहते हैं, ताकि उन्हें इज्जत से विदाई दी जा सके।

15 साल पुराने गुनाह की मिली दलेर मेंहदी को सजा

इससे पहले मंगलवार को ट्रंप ने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को भी विदेश मंत्री के पद से हटाया था। माना जा रहा है कि अपने नॉर्थ कोरिया दौरे से पहले ट्रंप कैबिनेट और प्रशासन में अपने चहेतों को जगह देना चाहते हैं।

वहीं ट्रंप कई बार मैकमास्टर के लंबे भाषणों को बकवास बता चुके हैं। खबर यह भी है कि एनएसए पद की दौड़ में अब यूएन में अमेरिका के एंबेसडर जॉन बॉल्टन और नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के चीफ ऑफ स्टॉफ कीथ केलॉग हैं।

अगर ट्रंप मैकमास्टर को पद से हटाते हैं तो वे दो सालों में दूसरे एनएसए होंगे जिन्हें इस पद को छोड़ना पड़ेगा। उनसे पहले फरवरी 2017 में ट्रंप ने अपने पहले एनएसए माइकल फ्लिन को भी रूस से जुड़े एक विवाद के चलते हटाया था।

फ्लिन पर आरोप था कि उनके अमेरिका स्थित रूसी एंबेसडर से कॉन्टैक्ट थे। हालांकि, फ्लिन ने बाद में कबूल किया था कि उन्होंने रूसी एंबेसडर से मीटिंग्स की जानकारी एफबीआई से छिपाई थी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV