15 साल पुराने गुनाह की मिली दलेर मेंहदी को सजा

मुंबईः पंजाबी और बॉलीवुड के फेमस सिंगर दलेर मेहंदी को मानव तस्करी के मामले में पंजाब के पटियाला कोर्ट ने दोषी करार कर दिया है. यह मामला 2003 का है. दोषी करार दिए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. 15 साल पुराने मानव तस्करी केस में दो साल कैद की सजा सुनाई गई है.

दलेर मेहंदी

उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई है. मेहंदी और उनके भाई ने 1998 और 1999 के दौरान दो बार अमेरिका में शो किए और उस दौरान वह अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे थे. दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप है कि उन्‍होंने कुछ लोगों को अपनी टीम का हिस्‍सा बताकर गैरकानूनी तरीके से विदेश भेज दिया था. इस काम के लिए उन्‍हें काफी पैसा भी मिला था.

खबरों के मुताबिक, इस दौरान उन्‍होंने अपने ग्रुप के 10 सदस्‍यों को वहां पर गैर कानूनी तरीके से छोड़ दिया था. एक अभिनेत्री के साथ अमेरिकी यात्रा पर गए दलेर ने कथित तौर पर तीन लड़कियों को सैन फ्रांसिस्को छोड़ दिया था. अक्टूबर 1999 में भी दोनों भाई एक बार फिर कुछ अभिनेताओं के साथ अमेरिका गए थे और इस दौरान तीन लड़कों को न्यू जर्सी में छोड़ दिया गया था.

दलेर मेंहदी, उनके भाई शमशेर और अन्य सहयोगियों के खिलाफ पंजाब के बलबेहरा गांव के बक्शीश सिंह की तरफ से की गई शिकायत के बाद पटियाला पुलिस ने केस दर्ज किया था.

LIVE TV