ट्रंप को नहीं ब्रिटेन के शाही विवाह के आमंत्रण की जानकारी

दावोस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी व मेगन मार्केल के विवाह के निमंत्रण की जानकारी नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें 19 मई को ब्रिटेन के राजकुमार की शादी के लिए आमंत्रण मिला है? ट्रंप ने ब्रिटिश पत्रकार पीयर्स मोर्गन को बताया, “मेरी जानकारी में नहीं है।”

अफगानिस्तान में राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित

डोनाल्ड ट्रंप

उन्होंने कहा कि प्रिंस हैरी व मार्केल एक प्यारा जोड़ा है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अभिनेत्री मार्केल 2016 के अमेरिकी चुनाव में हिलेरी क्लिंटन की समर्थक थी और उन्होंने ट्रंप को ‘विभाजनकारी’ व ‘स्त्री आलोचक’ बताया था।

काबुल आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 100 पार, 200 घायल

मोर्गन ने ट्वीट किया, “ट्रंप ने कहा कि उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे द्वारा इस साल ब्रिटेन की दो यात्राओं का प्रस्ताव दिया गया है।

हालांकि, ब्रिटिश सरकार ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है।

ट्रंप ने साक्षात्कार के दौरान यह भी कहा कि वह नारीवादी नहीं है।

मोर्गन ने ट्रंप का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा, “मैं नहीं कहूंगा कि मैं नारीवादी हूं। यह मेरी सोच से परे हैं। मैं महिलाओं, पुरुषों और सभी के लिए हूं।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV