त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: झमाझम बरस रहे वोट, 3 बजे तक 65 फीसदी मतदान

अगरतला। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की 60 सीटों में से 59 सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक 65 फीसदी मतदान हो चुका है। सीपीएम प्रत्याशी रामेंद्र नारायण का निधन होने के चलते चारीलाम विधानसभा सीट पर 12 मार्च को मतदान होगा।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव जारी

इस बार 23 महिलाओं सहित कुल 292 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनावों में माकपा ने 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं तो वहीं भाजपा ने 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। कांग्रेस ने सभी 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

यह भी पढ़ें : STF के चंगुल में फंसे बोर्ड परीक्षाओं में सामूहिक नकल कराने वाले प्रधानाचार्य और 2 शिक्षक

वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। चुनाव के लिए 3214 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राज्य में बीजेपी और सीपीएम के बीच सीधी टक्कर है।

त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव में इस बार लड़ाई पिछले 25 साल से सत्ता पर काबिज मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और देश के 19 राज्यों में सत्ता संभाल चुकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है।

राज्य में यह पहली बार है कि सत्ता में 25 सालों से काबिज लेफ्ट फ्रंट को बीजेपी से सीधे टक्कर मिल रही हो। वहीँ इस चुनाव में 20 आदिवासी सीटें ऐसी हैं जो मैदान में उतरे नेताओं का भविष्य तय करेंगी।

इस दौरान कुल 2,536,589 मतदाता 292 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। इनमें 1,250,128 महिलाएं है 47,803 मतदाता पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : PNB घोटाले को लेकर कांग्रेस के निशाने पर पीएम मोदी, कहा- होनी चाहिए जेपीसी जांच

निर्वाचन अधिकारी ने बताया, “सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 50,000 अर्धसैनिकबलों और अन्य राज्य के सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है। दो वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में हेलीकॉप्टरों के जरिए दो एयर सर्विलांस टीमें भी निगरानी रख रही हैं।”

LIVE TV