अजब-गजब कारनामा… कार को महिला-बच्चे सहित क्रेन से उठा ले गए ट्रैफिक पुलिस वाले

आर.बी. द्विवेदी

एटा। आपने ट्रैफिक पुलिस को क्रेन द्धारा वाहनों को तो ले जाते हुए जरुर देखा होगा लेकिन वाहन के साथ-साथ उसमें बैठे लोगों को भी टॉंगकर ले जाते शायद नहीं देखा होगा। लेकिन एटा की ट्रैफिक पुलिस ने ये कारनामा कर दिखाया है।

ट्रैफिक पुलिस

डीजीपी साहब भले ही अपनी पुलिस को जनता के साथ मित्रवत व्यवहार का पाठ पढ़ा रहे हो लेकिन एटा पुलिस उससे कोई वास्ता नहीं रखती।

यह भी पढ़ें:- सिपाही भर्ती की परीक्षा में पकड़े गए ‘मुन्ना भाई’, ऐसे लेते हैं लाखों का ठेका

एटा की अजब गजब ट्रैफिक पुलिस का ये कारनामा उस समय सामने आया जब बोलेरो में एक वृद्ध महिला अपने चार साल के नाती के साथ शादी समारोह में जाने के लिए रोडवेज बस अड्डे पर सड़क के किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी में बैठ अपने भाई का इंतजार कर रही थी।

पति और पुत्र बाजार सामाने लेने गए थे। उसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ब्रजेश कुमार पहुंचा और गाड़ी हटाने के निर्देश दिये।

इसी दौरान आवेश में आये ट्रैफिक सिपाही ब्रजेश ने क्रेन चालक को गाड़ी टॉंगकर पुलिस लाईन ले जाने के निर्देश दे दिए। सकीट थाना क्षेत्र के खामनी गॉंव की रहने वाली वृद्ध महिला उषा देवी ट्रैफिक पुलिस से भाई के आने की दुहाई देकर उनके हांथ पैर छूती रही और मिन्नते करते गिड़गिड़ाते रही लेकिन ट्रैफिक पुलिस का दिल नहीं पसीजा।

रोडवेज बस अड्डे से पुलिस लाईन तक 3 किमी तक बोलेरो में बैठी वृद्ध महिला और मासूम को टॉंगकर पुलिस लाईन ले आई, इस दौरान जिसने भी ये दृश्य देखा वो ट्रैफिक पुलिस की इस कार्यप्रणाली से अंचभित रह गया।

यह भी पढ़ें:- सामाजिक कुरीतियों को दरकिनार कर महिला ने कायम की मिसाल, जानें पूरा मामला

वहीं इस पूरे मामले पर एस।एस।पी अखिलेश चौरसिया ट्रैफिक पुलिस कर्मी की इस हरकत से बेहद खफा नजर आये और उन्होंने मामले की जॉंच के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि दोषी ट्रैफिक सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने के साथ ही भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सर्कुलर जारी करने की बात कही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV