अवैध तरीके से चल रही बर्फ फैक्ट्री में जहरीली अमोनिया गैस के रिसाव से क्षेत्र में दहशत

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तल्हा 

लखनऊ। गुड़म्बा थाना क्षेत्र के आदिल नगर में अवैध तरीके से चल रही बर्फ फैक्ट्री में जहरीली अमोनिया गैस के रिसाव से क्षेत्र में दहशत फैल गई देखते ही देखते गैस क्षेत्र में चारों तरफ फैल गई और लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई। वहां मौजूद चार लोग जहरीली अमोनिया की चपेट में आ गये, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।

gas risaav

आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर टीम मौके पर पहुंच कर गैस को कंट्रोल करने में जुट गई। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अमोनिया गैस के रिसाव को रोका जा सका।

पूरा मामला गुड़म्बा थाना क्षेत्र के आदिल नगर का है जहां घनी बस्ती में पिछले कई सालों से अवैध तरीके से बर्फ फैक्ट्री संचालित है। देर रात बर्फ फैक्ट्री में लगे अमोनिया गैस प्लांट में रिसाव शुरू हो गया। जिसके बाद गैस क्षेत्र में फैल गई जिसमें 4लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गये। मौके पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को रोकने में सफल हो सकी। क्षेत्रीय लोगों की माने तो बर्फ फैक्ट्री में दो साल पहले भी रिसाव हुआ था जिसकी चपेट में कई लोग आए थें। कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

यह भी पढ़े: पैसे को लेकर टोल टैक्स पर हुई जमकर मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात

वहीं फायर अधिकारी शेर अली ख़ान की माने तो यह गैस काफी खतरनाक है जिससे किसी की जान भी जा सकती है हालांकि गैस के रिसाव को रोक लिया गया है अब सब सामान्य है।

LIVE TV