पैसे को लेकर टोल टैक्स पर हुई जमकर मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात
रिपोर्ट- रवि पांडे
सोनभद्र। सोनभद्र में रविवार की शाम 8 बजे वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लोढ़ी में स्थित टोल प्लाज़ा पर कुछ लोगों ने वाहन का टोल टैक्स न देने को लेकर झगड़ा किया और वहा मौजूद कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी किया। मारपीट की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया। इस दौरान मारपीट करने वाले युवक अपने आप को बीजेपी विधायक के खास बता रहे थे।
टोल टैक्स पर कुछ लोगो ने बताया की वह गाड़ी नंबर UP 64P 8666 से थे। सूत्रों की माने तो पहले यह लोग टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट किए इसके बाद ऑफिस में दौड़ते हुए गए और ऑफिस कर्मियों के साथ भी जमकर मारपीट किए। बार-बार अपने आप को भाजपा के करीबी होने का दावा कर रहे थे।
सोनभद्र में राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के लोढ़ी में स्थित टोल प्लाजा पर रविवार की शाम को कथित रूप से भाजपा विधायक का समर्थक होने का दबाव बनाकर अपने वाहन को पास करने पर टोल टैक्स नही देने पर मारपीट कर लिया। फोन पर वार्ता के टोल प्लाजा के इंचार्ज कैलाश शर्मा ने बताया कि 5 लोग एक गाड़ी से शाम को 8:00 बजे टोल प्लाजा पर आए और पैसा देकर मारकुंडी की तरफ चले गए। दोबारा जब लौटे तो गाड़ी खड़ा किए और टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे और अपने आप को भाजपा का नेता बताने लगे।
यह भी पढ़े: धर्म परिवर्तन की सूचना सुनकर शहर में मचा हड़कंप, पादरी हुआ गिरफ्तार
मारपीट में टोल प्लाजा के 4 कर्मचारी घायल हो गए जिसमें सचिनकुमार, सिक्योरिटी गार्ड, गनमैन समेत लेन सुपरवाइजर भी बुरी तरह से घायल हो गए। मार पीट करते हुए ऑफिस में घुस आए। जहां पर ऑफिस कर्मियों के साथ भी जमकर मारपीट किए। जानकारी के अनुसार उनका नाम नीरज पाठक, रिंकू पाठक और तीन उनके साथ शामिल थे। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।