दलितों पर अत्याचार करने वालों को मिले कठोर सजा: केंद्रीय मंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को कहा कि दलितों पर अत्याचार करने वालों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि मंदिर मसले पर कोई न कोई फार्मूला निकाला जाना चाहिए।

दलितों पर अत्याचार
अठावले बैंक अधिकारियों के साथ बैठक के लिए लखनऊ आए हुए थे। राम मंदिर मसले पर उन्होंने कहा, “अयोध्या में इस मसले पर कोई न कोई फार्मूला निकाला जाना चाहिए। वहां मंदिर बनना चाहिए।”

अठावले ने कहा, “मुस्लिम समाज के लिए विश्वविद्यालय या अस्पताल खोला जाना चाहिए। दोनों समाज के लोगों को जोड़ना चाहिए।”

यह भी पढ़ें:- योगी सरकार ने चलाया तबादले का हंटर, 10 आईपीएस इधर से उधर

राज्यमंत्री ने कहा कि दलितों पर अत्याचार करने वालों को कठोर सजा होनी चाहिए और जाति व्यवस्था खत्म करने के लिए अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा दिया जाए।

उन्होंने कहा, “दलितों पर पूर्ववर्ती सरकारों में भी अत्याचार हुए और वर्तमान समय में भी अत्याचार हो रहे हैं। जातिवाद के चक्कर में अत्याचार होते हैं। जातिवाद को खत्म करना है तो अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देना चाहिए।”

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर के चक्रव्यूह में फंसे सीएम योगी, भारी पड़ रहा ये ब्राह्मण चेहरा!

देखें वीडियो:-

LIVE TV