Tokyo Olympics : महिला कुश्ती में जीतीं विनेश फोगाट, स्वीडन की सोफिया मैटसन को 7-1 से हराया

टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) में गुरुवार को महिला कुश्ती में विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) ने स्वीडन की सोफिया मैटसन(Sofia Mattson) को 7-1 से हरा दिया है। विनेश(Vinesh) ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ बढ़त हासिल की। इसके बाद अब उन्हें आगे एक और राउंड आज ही खेलना है।

Vinesh Phogat Tokyo Olympics

वहीं पहलवान अंशु मलिक(Anshu Malik) को कांस्य पदक के मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। उन्हें इस हार का सामना रेपचेज राउंड में करना पड़ा। इस राउंड में रूस ओलंपिक समिति की वैलेरिया कोबलोवा ने उन्हें 5-1 से हरा दिया।

टोक्यों ओलंपिक से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक का बीता हुआ यानि की 13वां दिन भारत के लिए शानदार नहीं रहा। यह इसलिए कहा जाएगा क्योंकि भारतीय महिला हॉकी टीम इस दिन इतिहास रचने से चूक गई। महिला टीम को अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं लवलीना बोरगोहेन(69 किग्रा भार वर्ग) को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

इस दिन को अच्छा इस लिहाज से कहा जा सकता है कि क्योकि पहलवान रवि कुमार दहिया ने पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरीस्लाम सानायेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। इस दौरान भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भी फाइनल में प्रवेश किया। जिसके बाद भारत के लिए 14 वां दिन बेहद खास होने वाला है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम कांस्य पदक के लिए मैच खेलने उतरेगी तो वहीं रवि दहिया गोल्ड के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इसी के साथ दीपक पुनिया के कांस्य पदक मैच पर भी देश की निगाहें लगी रहेंगी।

LIVE TV