पालिका व नगर पंचायत को 15 नवंबर तक शौचालय बनाने के मिले निर्देश

शौचालयबागेश्वर। जिलाधिकारी रंजना ने स्वच्छ भारत मिशन को सार्थक बनाने के निर्देश पालिका और नगर पंचायत को दिए हैं। उन्होंने कहा कि सही तौर पर उन सभी शौचालय का निर्माण 15 नवंबर तक समापन हो जाना चाहिए, जिन शौचालय का निर्माण चल रहा है। उन्होंने वार्डवार शौचालय निर्माण की गति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य में ढीला रवैया अपनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा भी की गई।

पालिका बागेश्वर और नगर पंचायत कपकोट को जल्द से जल्द शौचालयों का निर्माण कराने के लिए निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि शौचाय़लों का भौतिक सत्यापन के साथ फोटोग्राफी भी की जाएगी साथ ही इसकी रिपोर्ट भी देनी होगी। ईओ को निर्देश मिले हैं कि वह डोर-टू डोर जाकर कूड़ा एकत्रित करे।

डीएम ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त रवैया अपनाने के निर्देश दिए। ईओ ने बताया कि बागेश्वर के सभी वार्डों के लिए 339 शौचालयों का निर्माण होने का लक्ष्य है। इस पूरे लक्ष्य में कामयाबी के तौर पर 213 बन गए हैं जबकि 136 शौचालय का बनना बाकी हैं। नगर की बात करें तो यहां छह सार्वजनिक शौचालय हैं। जिसमें भी पूरे न चालू होकर सिर्फ पांच ही चालू अवस्था में हैं। बैठक में एडीएम राहुल गोयल, एसडीए एसएस राणा, रवींद्र बिष्ट, ईओ राजदेव जायसी आदि शामिल रहे।

खेत में मिली युवती की सिर कटी लाश, दुष्कर्म की आशंका

LIVE TV