रेलवे गेटों पर शौचालय और बिजली की व्यवस्था होगी दुरूस्त

शौचालयदेहरादून। उत्तराखंड के सभी जगहों पर शौचालय और बिजली के साथ सफाई समेत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होते नजर आ रही है। लेकिन रेलवे गेट पर शौचालय और लाइट की सुविधा अब भी दुरूस्त नहीं है। जिसको दुरूस्त करने के लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने रेलने ट्रैक का मुआयना किया। मुआयना के दौरान उन्होंने दून स्टेशन से हर्रावाला तक का सफर तय किया लेकिन उस बीच रेलने गेटों पर शौचालय और लाइट की व्यवस्था में कमी पाई। यह देख उन्होंने सभी गेटों पर शौचालय, लाइट समेत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

बिना गोपाल के गैंग ने की ‘द ड्रामा कंपनी’ के सेट पर ‘गोलमाल’

बेहतर काम करने वालों को मिला सम्मान

महाप्रबंधक ने बेहतर काम करने वालों को जैसे मैन बुद्ध देव और गेट मैन अमित थापा का आदर करते हुए उनेक काम के प्रति उनको शाबाशी दी। इसके अलावा चार ग्रुप मैनों को दस हजार का नकद इनाम देकर उनका मनोबल बढ़ाया। सोमवार को महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ नंदादेवी एक्सप्रेस से दून के लिए रवाना हुए। नंदादेवी एक्सप्रेस में उनके साथ डीआरएम मुरादाबाद अजय कुमार सिंघल भी मौजूद थे। यहां पहुचने के बाद स्टेशन का पूरा जायजा लेने के बाद मोनो रेल ट्रॉली से हर्रावाला स्टेशन तक ट्रैक का भी मुआयना करते हुए अपने निर्देश में सीनियर इंजीनियर रेल पीके गुप्ता को सभी गेटों पर शौचालय और लाइट की व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा।

यहां उत्तर रेलवे मैंस यूनियन ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर अलग-अलग समस्याओं का समाधान करने की मांग की। शाखा सचिव विजय गुसाईं ने बताया कि महाप्रबंधक ने शीघ्र ही मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष डीएस राजपूत, तेजेंद्र सिंह, नरेश गुरुंग, सुमित कुमार, जगदीश कपरवाण, अमरजीत सिंह, प्रमोद धामा, राजपाल सिंह, मदनलाल, आरएस मेहरा, राजकुमार, धमेंद्र कमार, राजीव आदि मौजूद रहे।

शातिर चोरों ने पुलिस के रहते ज्वेलरी शोरूम से उड़ाए लाखों की नगदी और ज़ेवर

LIVE TV