बिना गोपाल के गैंग ने की ‘द ड्रामा कंपनी’ के सेट पर ‘गोलमाल’
मुंबई : मल्टीस्टारर फिल्म गोलमाल अगेन दीवाली के मौके पर धमाल मचाने वाली है. इस फिल्म की स्टारकास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुड़ी हुई हैं. हाल ही में ये टीम ‘द ड्रामा कंपनी’ के सेट पर नजर आई. लेकिन फिल्म के लीड हीरो अजय देवगन इस प्रमोशनल इवेंट में कहीं नजर नहीं आए. इस इवेंट की तस्वीरें वायरल हो रही है.
बीते दिनों गोलमाल की स्टारकास्ट बिग बॉस 11 का प्रमोशन करने पहुंची थी. सभी ने सेट पर जमकर मस्ती की. ‘द ड्रामा कंपनी’ के सेट पर भी पूरी स्टारकास्ट ने जमकर धमाल मचाया. इस प्रमोशनल इवेंट में डायरेक्टर रोहित शेट्टी के अलावा परिणीति चोपड़ा, तब्बू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू नजर आएं. साथ ही फिल्म में प्रकाश राज, नील नितिन मुकेश और संजय मिश्रा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
बीते दिनों ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ऑडियंस ने इस ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. सिर्फ 24 घंटे के भीतर यू-ट्यूब पर ये नंबर एक पर आ गया.
इस फिल्म के कई गाने और पोस्टर्स लॉन्च हो चुके हैं. फिल्म मेकर्स और स्टारकास्ट ने पोस्टर के जरिए दावा किया है कि इस दिवाली पर लॉजिक नहीं मैजिक होगा.
यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी.