आज है GST काउंसिल की खास बैठक, होंगे अहम् मुद्दों पर फैसले

नई दिल्ली| आज GST काउंसिल की खास बैठक होगी। इस बैठक में खास तौर पर छोटे कारोबारियों के मुद्दों पर चर्चा होगी। जीएसटी काउंसिल की ये 29वीं बैठक है। इनडायरेक्ट टैक्स से जुड़े अधिकारियों को इस बैठक के लिए कारोबारियों को आ रही दिक्कतों की लिस्ट लाने को कहा है। वित्तमंत्री प्रभार  पीयूष गोयल इस बैठक की  अध्यक्षता करेंगे।

gst-watershed-twitter-1-1-1-620x413-1

बता दें कि जीएसटी काउंसिल ने 28वीं बैठक में 5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले कारोबारियों को हर महीने रिटर्न भरने से छुटकारा दे दिया था। इनको हर तिमाही में रिटर्न भरना होगा।

यह भी पढ़ें: ये चार एप्स एक महीने में सीखा देंगे आपको दूसरे देशों की भाषाऐं

इस बैठक में मझोले उद्योगों  को राहत देने के लिए सौ  से ज्यादा सिफारिशें हो सकती है। साथ ही अंतर राज्यीय कारोबार पर भी छूट मिल सकती है। अभी इंटर-स्टेट लेनदेन में जीएसटी रजिस्ट्रेशन जरूरी है।

यह भी पढ़ें: शीर्ष पर पहुंची ‘Apple’ ,बनी दुनिया कि पहली ट्रिलियन डॉलर कंपनी

बैठक में मझोले उद्योगों  के भुगतान के एक हिस्से का रिफंड, रिफंड की प्रक्रिया सरल बनाने, देश में कहीं भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन की सुविधा देने, सिंगल जीएसटी आईडी से पूरे देश में कारोबार करने की सुविधा देनें, टर्नओवर की सीमा बढ़ाने पर, तिमाही रिटर्न पर हर माह टैक्स भरने से राहत अपील की फीस आधी करने जैसी सिफारिश संभव है। आपको बता दें अभी अपने राज्य में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

ये हैं प्रमुख बातें जिन पर विचार होना है –

अडवांस पेमेंट पर जीएसटी की दरें, सभी अकाउंट से क्रॉस पेमेंट की सुविधा जिससे सीजीएसटी का इनपुट टैक्स क्रेडिट एसजीएसटी में भी इस्तेमाल हो सके। रिटर्न फाइल न करने तक डीलर एंट्री में बदलाव कर सकें, सेवाओं को कंपोजिशन स्कीम के तहत लाया जाए, बिस्किट, चावल, बर्तन, भुना चना, दलिया पर जीएसटी की दर कम करने पर भी विचार हो सकता है।

LIVE TV